किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

सिंगरौली। जिले मे किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है एंव आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक साल पहले फरियादी ने 07 जून 2024 को थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसकी बेटी 10वी क्लास मे पढ़ती थी। 05 जून की रात्री सभी लोग खाना पीना खाकर सो गये थे लेकिन अगले दिन सुबह उसकी बेटी घर पर नहीं थी। फरियादी ने अपने आसपडोस, नात रिस्तेदारी मे पता तलाश किया लेकिन कोई पता नही चला। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 823/2024 धारा 363 भादवि. कायम कर जांच मे जुट गई थी। लापता किशोरी की तलाश मे जुटी पुलिस ने अपहृता एवं संदेही के मोबाइल नम्बरो की काल डिटेल एवं सीडीआर के आधार पर 16 अगस्त 2025 को हूरिया मोहल्ला तुगलकाबाद थाना गोविन्दपुरी जिला साउथ ईस्ट दिल्ली से अपहृता को दस्तयाब किया एंव पीडिता के कथन के आधार पर आरोपी हुल्ले भाई राठौर पिता पन्नालाल राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी रजवास थाना पथरिया जिला दमोह के खिलाफ धारा 87, 64 बीएनएस एवं 5(एल)/6 पाक्सो एक्ट बढाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया।





