विन्ध्यनगर तेलगवां रोड पर राखड़ से भरे ओवरलोड ट्रकों का आतंक!

सिंगरौली। विन्ध्यनगर तेलगवां रोड MP–UP बॉर्डर पर राखड़ से लदे ओवरलोड ट्रकों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तेज रफ्तार और क्षमता से ज्यादा भार के कारण सड़कों पर राखड़ बिखर रही है। लगातार उड़ती धूल ने इलाके का वातावरण दूषित कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार विन्ध्यनगर तेलगवां रोड MP–UP बॉर्डर पर राखड़ से लदे ओवरलोड ट्रकों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तेज रफ्तार और क्षमता से ज्यादा ओवरलोड सड़कों पर राखड़ बिखर रही है। जिससे लगातार उड़ती धूल ने इलाके का वातावरण दूषित कर रखा है, जिससे स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है। ट्रकों की लंबी कतारों से आए दिन UP बॉर्डर के जाम की स्थिति लगी रहती है। ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूली बच्चे और मरीज घंटों तक फंसे रहते हैं। स्थानीय पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने इस समस्या को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी। ग्रामीणों का कहना है कि गिरती राखड़ के कारण बाइक चलाना जानलेवा जोखिम बन गया है। कई बार हादसे टलते-टलते बचे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कार्रवाई करने मे नाकामी कर रहे है।





