न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..

बारिश में टूटी सड़क बनी मौत का जाल, प्रशासन मौन।

सिंगरौली। दियागडई से गजराबहरा को जोड़ने वाली सड़क बारिश के चलते मौत का जाल बन चुकी है। सुखाड़ नाला पुल और नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 1 और 2 के बीच बनी इस सड़क पर एक बड़ा गड्ढा पिछले डेढ़ महीने से खुला पड़ा है, जो अब जानलेवा खतरे में बदल चुका है।


मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली के दियागडई से गजराबहरा को जोड़ने वाली सड़क बारिश के कारण मौत का जाल बन चुकी है। सुखाड़ नाला पुल और नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 1 और 2 के बीच बनी इस सड़क पर एक बड़ा गड्ढा पिछले डेढ़ महीने से खुला पड़ा है, जो अब जानलेवा खतरे में आ चुकी है। ग्रामीण हीरालाल साकेत ने बताया कि यह गड्ढा इतना खतरनाक हो गया है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मरम्मत नहीं हुई तो दुर्घटना की स्थिति में शासन और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़क की हालत और भी बदतर हो गई है। रोजाना इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर गड्ढा जल्द नहीं भरा गया और सड़क को सुरक्षित नहीं बनाया गया तो यह किसी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button