दिल्ली में मुठभेड़ में ढेर हुआ कुख्यात अपराधी भीम जोरा।

दिल्ली-एनसीआर। बेंगलुरु और गुजरात में खौफ का पर्याय बने कुख्यात अपराधी भीम बहादुर जोरा उर्फ भीम जोरा को दिल्ली पुलिस ने सोमवार की आधी रात एक एहतियातपूर्ण मुठभेड़ में मार गिराया। जोरा डकैती, हत्या और चोरी जैसी कई गंभीर वारदातों में वांटेड था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जोरा अपने साथी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने जैसे ही उसे दक्षिण दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में घेरा, तो जोरा ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की जान भी बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बच गई। मौके से पुलिस ने एक आधुनिक ऑटोमेटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस और ताले तोड़ने के औजार बरामद किए। हालांकि, जोरा का साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2 अक्टूबर को भीम जोरा और उसका साथी युवराज थापा ने गुरुग्राम में भाजपा नेता ममता भारद्वाज के घर से 22 लाख रुपये की चोरी की थी। चोरी की योजना घर के नौकर की मदद से बनाई गई थी, जबकि बाद में युवराज थापा को गिरफ्तार कर लिया गया था।





