न्यूजमध्य प्रदेश

एनसीएल ककरी में 16वीं अंतर-क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सिंगरौली। एनसीएल के ककरी क्षेत्र स्थित एकलव्य मैदान में शनिवार को 16वीं अंतर-क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साह और जोश के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक (तकनीकी/संचालन) एनसीएल श्री सुनील प्रसाद सिंह ने सुरक्षा ध्वज फहराकर किया। इसके पश्चात उन्होंने परेड की सलामी ली और सभी प्रतिभागी टीमों से परिचय प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में एनसीएल के सभी क्षेत्रों और इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं। कुल 370 प्रतिभागियों में से 130 महिला प्रतिभागी हैं, जो इस आयोजन में नारी शक्ति की सशक्त भूमिका को दर्शाती हैं। विशेष बात यह रही कि इस बार एनसीएल परिवार की गृहणियों (होम मेकर्स) ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर घर से कार्यस्थल तक सुरक्षा और प्राथमिक उपचार की संस्कृति को प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री सुनील प्रसाद सिंह ने कहा कि प्राथमिक उपचार की जानकारी कार्यस्थल की सुरक्षा का अहम आधार है। ऐसे आयोजन न केवल कुशल प्राथमिक उपचारकर्ता तैयार करते हैं, बल्कि कर्मचारियों में सजगता और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने एनसीएल की लगभग 6000 गृहणियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देने की पहल को सराहनीय बताया और इसे नारी सशक्तिकरण तथा सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण कहा। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री पी.डी. राठी, सीएमएस (एनसीएल) डॉ. विवेक खरे, सीएमएस (एनएससी) डॉ. पंकज कुमार, महाप्रबंधक ककरी क्षेत्र श्री प्रदीप कुमार जाना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button