सूरजपुर। जिले के सरसताल गांव मे जंगली हाथी के हमले से 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। हाथी के हमले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सरसताल गांव फूलसाय राजवाड़े उम्र 55 साल किसान घर से बाहर निकला हुआ था तभी उसपर जंगली हाथी ने हमला कर दिया इतना ही नही हाथी ने फूलसाय राजवाड़े को सूंड से उठाकर पटक दिया उसके बाद किसान को पैरो से कुचल दिया जिससे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची वन विभाग की टीम जांच मे जुट गई है।