ट्रेक्टर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत।

पन्ना। जिले मे बृजपुर थाना के पास ट्रेक्टर के नीचे दबने की वजह से 25 वर्षीय श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बृजपुर थाना के पास ट्रेक्टर के नीचे दबने की वजह से 25 वर्षीय श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है की हनुमान पिता कैलाश उम्र 25 वर्ष निवासी राजस्थान जो जल जीवन मिशन अंतर्गत डाली जा रही पाइप लाइन के लिए काम करता था। शुक्रवार को बृजपुर थाने के पास काम करने के दौरान खुदाई करने के लिए खड़ा ट्रेक्टर बिना चालक के आगे बढ़ने लगा जिसको रोकने के दौरान मजदूर हनुमान उसकी चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने किसी तरह जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर के नीचे फंसे श्रमिक के शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।