सिंगरौली मे फिर झोलाछाप डॉक्टर की वजह से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

सिंगरौली। जिले मे फिर झोलाछाप डॉक्टर की वजह से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे फिर झोलाछाप डॉक्टर की वजह से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। फरियादी अनिल कुमार यादव निवासी कुडैनिया सेकण्ड ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी की उसका भाई ईलाज हेतु डाँक्टर अजीत कुमार के पास गया हुआ था जहां डाँक्टर व्दारा उसके भाई का ईलाज भी किया गया और कुछ देर बात फिर डाँक्टर ने अनिल कुमार को बताया की तुम्हारे भाई को बुखार आ गया और उसे चक्कर आ रहा है उसके खून टेस्ट के लिये भेजा गया है उसके बाद अनिल कुमार के भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उन्हे डाँक्टर व्दारा मृत घोषित कर दिया। उक्त मामले मे पुलिस ने मर्ग क्रमांक 29/2025 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबध्द कर जांच मे जुट गई थी। जांच मे जुटी पुलिस ने जब डाँक्टर से पूछताछ किया तो डाँक्टर ने बताया की उसके पास एलोपैथिक ईलाज करने की न कोई डिग्री है न ही उसको योग्यता है जिसपर पुलिस ने आरोपी डाँक्टर आरोपी अजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।