5 मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,एक ही परिवार के 05 लोग जिंदा जले।

कानपुर। यूपी के कानपुर जिले के गांधी नगर की एक 5 मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिससे एक ही परिवार के 05 लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड को त्वरित राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार गांधी नगर की एक 5 मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई जिससे एक ही परिवार के 05 लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बताया जाता है की रविवार की रात्री 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई जिससे एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे फंस गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने मे जुट गई। लगभग 8 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकल और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 05 लोगो के शवो को बाहर निकाला। हादसे मे 02 लोग घायल हो गये जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड को त्वरित राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए। एसडीआरएफ की एक टीम को भी लखनऊ से घटनास्थल पर भेजा गया, ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके। वहीं इस घटना ने ना केवल कानपुर बल्कि पूरे राज्य को झकझोर कर रख गई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने राहत कार्यों में पूरी तरह से जुटकर इमारत में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन शॉर्ट सर्किट जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई है।