छात्रावासो मे छात्राओ के लिए मोबाईल का उपयोग रहेगा प्रतिबंधित- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वार्डन अधीक्षिका सह प्राचार्य एवं सहायक वार्डन की समीक्षा बैठक सह कार्यशाला आयोजन में कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिया गया की कन्या छात्रावासो में निवासरत बालिकाओं का प्रति माह अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। तथा छात्रावास के बाउन्ड्रीवाल के अंदर पुरूषो का प्रवेश वर्जित रहे।
उपस्थित वार्डन अधीक्षिकाओं से कन्या छात्रावासो के वास्तु स्थिति की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कन्या छात्रावासो में सिर्फ महिला अधीक्षिका या सहायक अधीक्षिका ही रहेगी। उनके परिवार के पुरूष नही रहेगे तथा चौकीदार भी छात्रावास कक्ष के बाहर रहेगा। यदि बच्चिया अपने घर जाना चाहती है तो उनके माता या पिता के साथ ही घर जाने की अनुमति दी जायें, उन्हे अकेले घर जाने की अनुमति नही दी जायेगी। छात्रावास में दिया जाने वाला भोजन प्रति दिन मीनू के अनुसार ही दिया जायें।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि छात्रावास में रहने वाली बच्चियो के साथ अधीक्षिका अपने घर जैसा व्यावहार करे। छात्रावास में शत प्रतिशत नामांकन किया जाये। परिसर की नियमित साफ सफाई कराये तथा कार्यालयीन पंजी का नियमित संधारण करे। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि छात्रावास में मोबाईल फोन का उपयोग वर्जित रहे समय समय पर अधीक्षिक इस पर निगरानी रखे। कोई भी बच्ची पढ़ाई से छूटे नही रात्रि के दौरान अनिवार्य रूप से महिला वार्डन या सहायक वार्डन छात्रावास में उपस्थित रहेगी।