सरई पुलिस की उदासिनता!,तेज रफ्तार बस चालक ने बाइक चालक को कुचल कर उतारा मौत के घाट।

सूरज साकेत
सिंगरौली। जिले के सरई पुलिस की उदासिनता के कारण फिर एक युवक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
देखे घटना का वीडियो-
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सरई थाना क्षेत्र मे एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक चालक को कुचल दिया जिससे बाइक चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है की जिवेंद्र जायसवाल 22 साल निवासी झारा चमारीडोल पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाकर जैसे ही सड़क पर निकला तभी सीधी से सरई आ रही तेज रफ्तार कि यात्री बस नंबर एमपी 53 जेडबी 5127 ने बाइक चालक को कुचल दिया। हादसे मे बाइक चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से मृतक के परिजनो ने एंव गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और सहायता राशि दिलवाने की मांग करने लगे।सरई थाना क्षेत्र मे यह कोई पहली घटना नही है अभी कुछ दिन पहले भी एक बेलगाम हाइवा ने बाइक चालक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था उसके बाद भी सरई पुलिस ऐसे घटनाओ पर अंकुश लगाने मे नाकाम साबित हो रही है!





