फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का पहला गाना ‘पुष्पा-पुष्पा’ 6 भाषाओं मे कल होगा रिलीज।

हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का पहला गाना ‘पुष्पा-पुष्पा’ के रिलीज का इंतजार फैंस को है सॉन्ग ‘पुष्पा-पुष्पा’ कल रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में ‘पुष्पा-पुष्पा’ का प्रोमो सामने आया था, जिसके बाद से अल्लू अर्जुन के फैंस की गाने के लिए बेताबी बढ़ी हुई थी।
फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का पहला गाना ‘पुष्पा-पुष्पा’ 6 भाषाओं तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज होने जा रहा है। मेकर्स ने सॉन्ग ‘पुष्पा-पुष्पा’ से अल्लू अर्जुन का धांसू पोस्टर भी शेयर किया है. इस पोस्टर में अल्लू अर्जुन पैंट-शर्ट में खड़े अपने ही अंदाज में बीढ़ी फूंकते दिख रहे हैं। सॉन्ग ‘पुष्पा-पुष्पा’ कल 1 मई को शाम 5 बजे रिलीज होगा। फिल्म रश्मिका मंदाना ‘पुष्पा’ की पत्नी ‘श्रीवल्ली’ की भूमिका को कंटिन्यू करती दिखेंगी एंव फहद फासिल एक बार फिर एसपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाएंगे, जगपति बाबू के फिल्म में विलेन के किरदार में दिख सकते हैं।