फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज।

मनोरंजन। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांस ड्रामा फिल्म धड़क 2 का आज 11 जुलाई को जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ है. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म धड़क 2 साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म धड़क का सीक्वल है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांस ड्रामा फिल्म धड़क 2 का आज 11 जुलाई को जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ है. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म धड़क 2 साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म धड़क का सीक्वल है।
8 साल के लंबे इंतजार के बाद अब दर्शकों को धड़क 2 देखने को मिलेगी। ट्रेलर ने आते ही हंगामा मचा दिया है. यह शुरु से लेकर अंत तक दर्शकों को जोड़े रखता है. ट्रेलर में सिद्धांत और तृप्ति के बीच बेशुमार प्यार और समाज से जंग देखने को मिल रही है। धड़क 2 का ट्रेलर 3.04 का है, जो बहुत ही धमाकेदार है। ट्रेलर को देखने के बाद आपके रोंगटे भी खड़े होने वाले हैं. ट्रेलर की शुरुआत में नीलेश (सिद्धांत) अपनी क्लास में पढ़ने वाली लड़की विधि (तृप्ति) से कहते हैं, मुझसे प्यार करती हो ना तो मुझसे दूर रहो. इसके जवाब में विधि कहती हैं, क्यों दूर रहूं इसके बाद ट्रेलर में कॉलेज लाइफ दिखाई जाती है जहां नीलेश के साथ उसकी जात के आधार पर उसके साथ खूब अत्याचार किया जाता है। करण जौहर ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, ‘दो दुनिया एक होने के लिए आपस में टकरा रही है, धड़क 2 का ट्रेलर आ गया है।





