न्यूजमध्य प्रदेश
लापता व्यापारी का रिहंद डैम में मिला शव।

सिंगरौली। जिले के कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यापारी अनिल सोनी का शव गोभा के पास रिहंद डैम में उत्तराया हुआ मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन से गायब व्यापारी अनिल सोनी उर्फ कतारु 45 साल का शव शनिवार को गोभा क्षेत्र के रिहंद डैम में उत्तराता हुआ मिला है। बताया जाता है की शुक्रवार को व्यापारी अनिल सोनी का स्कूटी छत्तीसगढ़ के रकसगंडा वॉटर फाल के पास मिला था। लापता व्यापारी अनिल सोनी की तलाश मे जुटी पुलिस को व्यापारी का शव शनिवार को गोभा के पास रिहंद डैम में उत्तराया हुआ मिला।





