यौन उत्पीड़न और अभद्रता करने के मामले में ईएनटी विभाग के सीनियर डॉक्टर मोहम्मद अशरफ सस्पेंड।

रीवा। नर्सिंग छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोप में ENT विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मोहम्मद अशरफ को निलंबित कर दिया गया है। मामले की शिकायत के बाद डीन कार्यालय द्वारा जांच की गई, जिसमें डॉ. अशरफ को दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
नर्सिंग कॉलेज की करीब 80 छात्राओं ने डॉ. अशरफ पर मानसिक प्रताड़ना और अमर्यादित व्यवहार के आरोप लगाए थे। छात्राओं की शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। नर्सिंग छात्राओं के साथ एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन द्वारा जांच समिति का गठन किया गया था। जांच समिति ने छात्राओं के बयान और तथ्यों के आधार पर अपनी रिपोर्ट डीन को सौंपी जिसमें डॉ. मोहम्मद अशरफ को दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा और गरिमा सर्वोपरि है, और इस प्रकार के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।




