जनपद पंचायत सदस्य राजू सिंह के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किये जाने के विरोध में समर्थकों ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन।

सिंगरौली। जनपद पंचायत सदस्य राजू सिंह के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किये जाने के विरोध में एसपी ऑफिस का घेराव किया गया। सेकड़ों की संख्या में आये समर्थकों ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
जनपद पंचायत सदस्य राजू सिंह ने कहाकि उनके खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है वह बगैर किसी अपराध के दर्ज किया गया है। एक जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने के लिए पुलिस द्वारा यह फर्जी मामला दर्ज किया गया है। राजू सिंह ने कहाकि वे एक जनप्रतिनिधि हैं जहां पर भी पब्लिक बुलाती है वे जाते हैं और पब्लिक के हित की लड़ाई लड़ते हैं। जनपद पंचायत सदस्य राजू सिंह ने कहाकि जिले में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोगों की मौत हो रही है लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी इस ज्वलंत समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। मांग थी कि राजू सिंह पर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया झूठा मामला वापस लिया जाये। सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते और रक्षित निरीक्षक के द्वारा जिस आदिवासी महिला के साथ अभद्रता की गई उस महिला की शिकायत पर दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।





