कियोस्क संचालक के साथ मारपीट एंव लुटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

सिंगरौली। जिले के चौकी बंधौरा क्षेत्र मे कियोस्क संचालक के साथ मारपीट एंव लुटपाट करने वाले आरोपियों को बंधौरा पुलिस ने धर दबोचा है। हालांकि अभी भी 2-3 आरोपी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है।
जाने क्या है पूरा मामला- फरियादी अमित कुमार शाह पिता जमेसर शाह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मलगा ने 08 जुलाई को बंधौरा चौकी मे शिकायत दर्ज करवाया था की जब वह रात्री मे लगभग 9 बजे अपनी कियोस्क दुकान बंद कर मोटर सायकल से घर लौट रहा था की रास्ते मे मलगा रोड पोखरा तालाब के पास तीन अज्ञात व्यक्ति अपने मुंह मे कपड़ा बांधे हुये रोके व लाठी डण्डा से मारपीट कर फरियादी से 260800 रुपये, हिसाब की कापी रजिस्टर, बायोमैट्रिक डिवाइस, दो चाभी, एक विवो कंपनी का मोबाइल तथा जेब से एक अदत और मोबाइल सेमसंग कंपनी का निकाल कर लूट लिये और एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया तीनो व्यक्तियो को अपनी मोटर सायकल मे बैठाकर लाईट बंद कर भाग गया। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 373/2025 धारा 309 (6) BNS कायम कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई थी। आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। हालांकि अभी भी 2-3 आरोपी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1लाख रु नगद एक अदत मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स कीमती 60000 रुपये एवं पांच नग मोबाइल कीमती 80000 /- रुपये कुल मशरुका करीबन 240000/- रुपये बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
- आरोपी नितीष कुमार शाह पिता श्रवण कुमार शाह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मलगा
- संजय कुमार साकेत उर्फ रावण पिता रामजस साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम करसुआराजा





