बस और ट्रक की टक्कर मे 18 कांवड़ियों की मौत।

झारखंड। झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। बस और ट्रक की टक्कर मे 18 कांवड़ियों की मौत की खबर सामने आ रही है। कई अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।

झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। बस और ट्रक की टक्कर मे 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है। देवघर-बासुकीनाथ मुख्य पथ पर स्थित जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। बस मे सवार होकर श्रद्धालु कांवड़ यात्रा से बासुकीनाथ लौट रहे थे की रास्ते में मोहनपुर के पास नवापुर के पास बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई जिससे बस सीधे एक गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन हादसा यहीं नहीं रुका चालक के मरने के बाद बस लगभग 500 मीटर तक बेकाबू होकर दौड़ती रही और जमुनिया चौक के पास सड़क किनारे रखी ईंटों से टकरा गई। हादसे मे 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये है। सभी घायलों को देवघर के विभिन्न अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।
सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है कि मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।





