न्यूजमध्य प्रदेश
आज शिविर का आयोजन कर चालको क्लीनरो तथा सहयोग स्टाफ किया जायेगा स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण।

सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु मान्. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिपालन में प्रत्येक जिले को सतत कार्यवाही हेतु मोटर ट्रांन्सर्पोट में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं रोजगार के संबंध में निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वाहन चालकों, क्लीनर एवं सहयोगी स्टाफों का मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम 1961 के प्रावधान अनुसार आज 9 बजे से शायं 5 बजे तक नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिए गए है। नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सक नियत समय पर शिविर स्थल में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण की कार्यवाही करेगे साथ ही नगर निगम आयुक्त को शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।





