न्यूजमध्य प्रदेश
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 हेतु ऑन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त।

सिंगरौली। प्राचार्य जवहार नवोदय विद्यालय के द्वारा अवगत कराया गया है कि कक्षा छठवीं सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026-27 हेतु अधिसूचना जारी हो गई है जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त तक है।
जिसके अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2026 तक निर्धारित किया गया था। इस अंतिम तिथि को बढ़ाकर 13 अगस्त 2025 कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति अथवा विद्यालय की वेबसाइट से सीधे भरें जा सकते है। छात्राओं का पंजीकरण संख्या बढाने हेतु समिति द्वारा विषेश ध्यान दिये जाने के निर्देश है। एंव बताया कि पंजीकरण करते समय जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को शिथिल कर दिया गया है।





