पिकअप वाहन हाइट गेज से टकराने से 03 की मौत।

मेरठ। अमरोहा से बागपत की ओर जा रही एक पिकअप वैन पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गई जिससे 03 लोगो की मौत हो गई है जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा से बागपत की ओर जा रही एक पिकअप वैन पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गई जिससे 03 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की पिकअप वाहन मे सवार कुछ लोग अमरोहा से बागपत जा रहे थे की रास्ते मे पिकअप वाहन पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गई। हादसे मे काला कुआं निवासी राजपाल उम्र 44 साल,रिंकू उम्र 30 साल और केसरा धनौरा निवासी ब्रह्मपाल उम्र 30 साल की मौत हो गई है। जबकि रविंद्र,देवराज, अजय, टिंकू और प्रवेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सरूरपुर CHC में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।





