स्कूल के बाद पिकनिक मनाने गये 03 छात्र वाटरफॉल में डूबे,तीनों की मौत।

नरसिंहपुर। जिले मे स्कूल के बाद पिकनिक मनाने गये 03 छात्र वाटरफॉल में डूब गये जिससे तीनों छात्रो की मौत हो गई है। तीनों के शव को देर रात्री बरामद कर लिया गया है। तीनों छात्र 12वीं क्लास के छात्र थे।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे स्कूल के बाद पिकनिक मनाने गये 03 छात्र वाटरफॉल में डूब गये जिससे तीनों छात्रो की मौत हो गई है। बताया जाता है की तनमय शर्मा, , अश्विन जाट और अक्षत सोनी तीनों छात्र 12वीं क्लास के छात्र थे। तीनों छात्र स्कूल के बाद पिकनिक मनाने के लिए हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल की तरफ गये हुये थे। जब देर शाम तक तीनों घर नहीं पहुचे तो परिजनो ने उनकी तलाश मे जुट गये। छात्रो की तलाश मे जुटे परिजनो को हाथीनाला के पास छात्रो के बाइक और कपड़े मिले जिसपर तत्काल परिजनो ने पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव रेस्क्यू टीम ने सर्चिग शुरू किया और तीनों के शव को देर रात्री बरामद कर लिया।




