न्यूजमध्य प्रदेश

एनसीएल अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता एनएससी में हुआ सम्पन्न।

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के एनएससी में तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता 2025-26 सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप एवं एकल श्रेणियों में खेली गयी जिसमें एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 13 टीमों ने भाग लिया। अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता में 7 मैच खेले गए  जिनमें 78 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाप्रबंधक (मानव संसाधन/कल्याण), एनसीएल श्री राजेश त्रिवेदी, सीएमएस, एनएससी, डॉ. पंकज कुमार, कंपनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह,  बीएमएस से श्री अशोक मिश्रा,  एचएमएस से श्री अशोक कुमार पाण्डेय,  परियोजना के विभागाध्यक्ष, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

श्री राजेश त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं एवं कहा कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कर्मियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। साथ ही उन्होनें कहा कि शतरंज के खेल में भी प्रबंधन की तरह पूर्व नियोजन, निरंतर मेहनत एवं त्वरित निर्णय लेना शामिल होता है एवं इस से खिलाड़ियों में रणनीतिक सोच, निर्णय लेने की क्षमता में सुधार और रचनात्मकता का भी विकास होता है। टीम चैम्पियनशिप में निगाही टीम रही विजेता एवं जयंत टीम बनी उपविजेता अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता 2025-26 में टीम चैंपियनशिप में निगाही की टीम ने विजेता खिताब अपने नाम किया एवं जयंत की टीम उपविजेता बनी। इसके साथ ही एकल प्रतिस्पर्धा में निगाही से श्री अंकित गुप्ता पहले स्थान पर एवं श्री शैलेंद्र विश्वकर्मा दूसरे स्थान पर, जयंत से श्री आशुतोष मिश्रा तीसरे स्थान पर, अमलोरी से श्री अरुनेन्द्र अवधिया चौथे स्थान पर एवं निगाही से श्री सुधाकर सिंह पांचवें स्थान पर रहे।

गौरतलब है कि एनसीएल में वर्ष भर क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, शतरंज, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में बेहतरी के साथ ही उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button