न्यूजमध्य प्रदेश

सिंगरौली बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर!, फिर बेखौफ़ दरिंदे ने एक बेटी का अपहरण कर उसकी आबरू लूटी

सूरज साकेत- जिला ब्यूरो

Singrauli is worse than hell for daughters!: एमपी का सिंगरौली जिला शायद एक जिला है जो बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर है! यहाँ बेखौफ़ दरिंदे बिना किसी डर के बेटियों का आबरू लूट रहे है! फिर उक्त जिले मे एक बेखौफ़ दरिंदे ने एक बेटी का अपरहरण कर उसकी आबरू लूट ली है।

जिले के कोतवाली क्षेत्र मे एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक बेखौफ़ दरिंदे ने एक बेटी का अपरहरण कर उसकी आबरू लूट ली है। सिंगरौली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्दीखुर्द निवासी आरोपी आशीष कुमार जायसवाल पिता अनिल कुमार जायसवाल उम्र 19 वर्ष ने पहले जिले की एक बालिका को फहला फुसलाकर उसका अपहरण किया उसके बाद बड़ी ही बेरहमी से उसकी आबरू लूट ली। आपको बता दे की जिले मे यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी बेखौफ़ दरिंदे ने बेटियों की आबरू लूट चुके है लेकिन बड़ी ही दुःखत की बात है की सिंगरौली पुलिस रेप जैसी घटनाओ पर अंकुश लगाने मे असफल साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button