सरफिरे युवक ने बिजली के टावर पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा,कहाँ साली से शादी कराओ वरना कूदकर जान दे दूंगा।

कन्नौज। जिले के खोजीपुर गांव में एक शख्स ने अपनी साली से शादी की जिद में बिजली के टावर पर चढ़ गया और हाईवोल्टेज ड्रामा किया। युवक जिद करने लगा की साली से शादी कराओ वरना कूदकर जान दे दूंगा।
मिली जानकारी के अनुसार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र मे एक शख्स ने अपनी साली से शादी की जिद में बिजली के टावर पर चढ़ गया और हाईवोल्टेज ड्रामा किया। युवक जिद करने लगा की साली से शादी कराओ वरना कूदकर जान दे दूंगा। दरअसल नवल किशोर नामक युवक की शादी वर्ष 2021 में लाली नामक युवती से हुई थी, लेकिन पत्नी की एक साल पहले मृत्यु हो जाने के बाद उसने लाली की छोटी बहन से विवाह कर लिया। हालांकि इस शादी के बाद भी नवल किशोर का दिल उसकी दूसरी साली पर आ गया और उसने परिजनों के सामने तीसरी शादी का प्रस्ताव रख दिया जब परिजनों ने शादी करने से माना किया तो नवल किशोर गुस्सा हो गया और खेत मे लगे बिजली के टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर युवक बार-बार चिल्लाता रहा कि उसकी शादी साली से कराओ नहीं तो कूदकर जान दे दूंगा। गांव वालों की काफी कोशिशों के बाद भी युवक नीचे नहीं उतरा। अंत में जब उसकी साली खुद मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतरने की गुजारिश की तब जाकर युवक शांत हुआ और नीचे आ गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।





