थानेदार बना हैवान:मदद के नाम पर एक महिला का एक साल तक किया रेप,एसपी ने किया निलंबित।

नेशनल डेस्क। राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र का एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ भैंस चोरी की रिपोर्ट लेकर पहुची महिला का थानेदार ने मदद के नाम पर उसका एक साल तक बलात्कार किया। मामला सज्ञान मे आते ही एसपी विकास सांगवान ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र का एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ भैंस चोरी की रिपोर्ट लेकर पहुची महिला का थानेदार ने मदद के नाम पर उसका एक साल तक बलात्कार किया है। बाड़ी सदर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला का आरोप है की एक साल पहले उसकी भैंस चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट लिखवाने के लिए वह थाने गई हुई थी जहां पुलिसकर्मियो ने उसकी रिपोर्ट नहीं और उसे भागा दिया था बाद भी वह थानेदार विनोद कुमार के पास किसी तरफ पहुची तो उसने थानेदार को बताया कि उसका पति बाहर काम करता है उसका परिवार बेहद गरीब है उसने भैंस बहुत मुश्किल से खरीदी थी। यही उसके आजीविका का सहारा थी। उसके बाद थानेदार ने उसकी मदद करने के बहाने उसको हरेसमेंट करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि एक साल के दौरान चोरी की जांच के नाम पर कई बार थानेदार ने उसे बुलाया और उसका फायदा उठाकर कई बार दुष्कर्म किया। इस पूरे मामले के बारे में जब महिला का सब्र जवाब दे गया तो वह सीधे एसपी से मिली। एसपी विकास सांगवान ने अपने स्तर पर जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। उसके बाद थानेदार के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई। एफआईआर दर्ज होते ही थानेदार को निलंबित कर दिया गया है।





