शराबी पिता की गोद से गिरकर मासूम बच्चे की मौत,पिता ने बच्चे के शव को उल्टा लटका कर गांव में घुमाया।

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी जिले के गांव रेवाना में एक युवक का नशे में धुत होना उसके दुधमुंहे बेटे पर भारी पड़ गया। एक पिता की गोद से बच्चा भी छूटकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई और बेवड़ा पिता बच्चे के शव को को उल्टा लटकाते हुए गांव में घुमाता रहा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजकर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के गांव रेवाना में एक युवक का नशे में धुत होना उसके दुधमुंहे बेटे पर भारी पड़ गया। एक पिता की गोद से बच्चा भी छूटकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई और बेवड़ा पिता बच्चे के शव को को उल्टा लटकाते हुए गांव में घुमाता रहा। दरअसल जिले के गांव रेवाना निवासी एक युवक शराब मे नशे मे धुत होकर अपने बच्चे को खेला रहा था तभी उसकी पत्नी ने युवक ने उसको थप्पड़ जड़ दिया जिससे शराब के नशे मे होने के कारण युवक बच्चे को संभाल नहीं पाया और उसके गोद से बच्चा नीचे गिर गया और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे के मौत के बाद बेवड़ा पिता बच्चे के शव को शव को उल्टा लटकाते हुए गांव में घुमाता रहा। यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एंव मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई।





