पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट,कई लोगो की मौत।

लखनऊ। लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा बाजार क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके ने इलाके को दहला दिया। धमाके से पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। हादसे मे आलम उनकी पत्नी और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई है।
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा बाजार क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से कई लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की आलम नाम के एक शख्स ने घर में पटाखे बनाने के लिए बारूद रखा हुआ था जिससे घर में भीषण विस्फोट हो गया जिससे पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। धमाके में खुद 50 वर्षीय फैक्ट्री संचालक आलम और उनकी 48 वर्षीय पत्नी मुन्नी की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे है। सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से नजदीकी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। 03 लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की संभावना है जिनकी तलाश की जा रही है। मौके पर भारी संख्या में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है।





