उतर प्रदेशन्यूज

एक सांप ने एक युवती को एक महीने में नौ बार डंसा,दहशत में परिवार के लोग।

कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश मे आया है यहाँ भैंसहापर गांव की युवती रिया को पिछले एक महीने में एक ही सांप ने नौ बार डंसा है जिससे युवती का पूरा परिवार भयभीत है और गांव छोड़ने की तैयारी में है।

मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के भैंसहापर गांव निवासी राजेंद्र मौर्य खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। राजेंद्र मौर्य का कहना है की उसकी बेटी रिया को रविवार शाम सांप ने उसे नौवीं बार डस लिया। सोमवार की सुबह सीएचसी सिराथू के अधीक्षक डॉ. अरुण तिवारी की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची और जांच में सर्पदंश की पुष्टि की, हालांकि सांप को जहरीला नहीं बताया। इस घटना से रिया के परिवार के साथ गांव के लोग भी दहशत में हैं। युवती रिया के परिजनो का कहना है की हर बार सांप रिया के बाएं पैर में ही डंसता है, जिससे घुटने से लेकर पंजों तक जख्म के कई निशान पड़ गए हैं। खेत हो या घर, सांप हर जगह उसका पीछा करता है। रिया ने बताया कि सांप लगभग छह फीट लंबा और काफी मोटा है। उक्त मामले मे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कौशांबी के सीएमओ को बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button