ईटा व्यवसाई की बाल्टी से पीटकर बेरहमी से हत्या।

सिंगरौली। जिले के नवानगर थाना क्षेत्र मे ईटा व्यवसाई की बाल्टी से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दिया ग़या है जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच ग़या है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नवानगर थाना क्षेत्र मे ईटा व्यवसाई की बाल्टी से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दिया ग़या है। बताया जाता है की मंगल सिंह गोड़ निवासी ग्राम सरौधा थाना जियावान अपनी पत्नी गुड्डन के साथ नवानगर थाना क्षेत्र के नंदगांव मे छोटे कुशवाहा ईट संचालक के यहाँ कार्य करता था। आरोपी मंगल सिंह गोड़ आये दिनों शराब के नशे मे पत्नी से विवाद करता था। रविवार को उसकी पत्नी घर मे झांडू लगा रही थी और वह घर मे शराब पी रहा था जिसको लेकर दोनों मे विवाद हो ग़या। चीख-पुकार सुनकर ईटा प्लांट का संचालक एंव अन्य लोग बीच बचाव करने पहुंच गये। तभी आरोपी मंगल सिंह ने ईटा प्लांट के संचालक छोटे कुशवाहा के ऊपर स्टील की बाल्टी से कई बार हमला करके मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई।





