सिंगरौली मे फिर ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचल कर उतारा मौत के घाट।

सिंगरौली। जिले मे फिर बेलगाम ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के परसौना बरगवां मार्ग से गुजरते कोल परिवहन ट्रेलर ने फिर से एक बाइक सवार युवक को मौत के घाट उतार दिया ।यह हादसा सरई पेट्रोल पंप के पास हुआ है।ट्रेलर परसौना मार्ग से वरगवा की ओर निकला। तभी एक बाइक सवार युवक को कुचल डाला और कोयले से लोड ट्रेलर वाहन सहित चालक मौके से हुआ फरार, । वहा के लोगों और परिवार जनों ने बीच सड़क पर शव रखकर घटना स्थल पर किया चका जाम। सूचना मिलने पर कई थानो के थाना प्रभारी सहित पुलिस अमला स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे।
युवक मृतक आर्यन शाह ,पिता राजेश शाह ग्राम मोखा के निवासी है। बताया जा रहा है की दो भाई एक बहन थे । जिसमे से मृतक सबसे बड़ा भाई था । बाइक पर कुल तीन लोग सवार थे ,बाइक पर मृतक के माता-पिता भी सवार थे ,पिता को भी चोट लगी है ।घटना स्थल पर सड़क मार्ग को दोनों तरफ से बंद (जाम) कर दिया गया है ।





