नेशनल न्यूजन्यूजसुर्खियों में ..

महाराष्ट्र मे HMX, TNT और RDX जैसे विस्फोटक बनाए जाने वाली कंपनी में हुआ जोरदार धमाका,एक कर्मचारी की मौत, 17 घायल।

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बाजारगांव में आधी रात को सोलर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (Solar Explosives Blast) के प्लांट में जोरदार धमाका हो गया , जिसमें मौजूद एक मयूर नामक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बाजारगांव में करीब आधी रात को एक बडे हादसे ने जन्म ले लिया। सोलर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (Solar Explosives Blast) प्लांट में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक कर्मचारी की जान चली गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल और 17 लोग जख्मी हुये है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज़ आईसीयू मे जारी है। सोलर कंपनी के जनरल मैनेजर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया की, “धमाका रात करीब 12:35 के आस-पास हुआ है । यह हादसा सिस्टम की खराबी और मानवीय चूक इसके कारण हो सकते हैं।जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोलर एक्सप्लोसिव्स के PP-15 यूनिट के CB-1 प्लांट में हुआ। यहां HMX, TNT और RDX जैसे विस्फोटक तैयार किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि काम के दौरान प्लांट में धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाल दिया गया।जिस वजह से एक बहुत बड़ी घटना टल गई।मगर अफ़सोस, आरएनडी लैब में मौजूद मयूर नामक कर्मचारी हादसे मे फस गया। यह हादसा इतना भयानक था की मलबे और इमारत के टुकड़े 400 से 500 मीटर की दूरी तक बिखरे दिखे।जिसमे एक भारी पत्थर लगने से मयूर की तुरंत मौत हो गई और छ घायल कर्मचारियो को बाहर निकाला गया और जल्द से जल्द अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल कुछ घायलों की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है। इस डरावने धमाके का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी के सामने स्थित नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग और उसके पीछे के खेतों में मलबा पड़ा मिला। धमाके के पूर्व इमारत के बड़े-बड़े कंक्रीट के टुकड़े कंपनी की सुरक्षा दीवार पार कर राजमार्ग और उसके पीछे के खेतो मे पड़े मिले।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button