न्यूजमध्य प्रदेश
डीजल टैंकर एवं ट्रेलर की आमने-सामने भिड़त मे एक गंभीर रूप से घायल।

सिंगरौली। जिले के जयंत-मोरवा मार्ग मे डीजल टैंकर एवं ट्रेलर की आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे मे ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के जयंत-मोरवा मार्ग मे डीजल टैंकर एवं ट्रेलर की आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे मे ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है की जिले के मुड़वानी डैम के पास ट्रेलर (यूपी 64 बीटी 3920) एंव डीजल टैंकर (यूपी 64 एटी 3912) मे आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे मे ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।





