विद्युती करण सुधार हेतु बैठक आयोजित

सिंगरौली। आज शनिवार को अमिलिया में मध्य प्रदेश पुलिश क्षेत्र विजली विभाग कं.लिमि.के सहायक यंत्री कार्यालय अमिलिया में श्री पी आर तिवारी जी अधीक्षण अभियंता सीधी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में शामिल विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक मे उपभोक्ताओं को बिजली विभाग से मिल रही सेवाओं के अंतर्गत, गावों में ट्रांसफार्मर की आवश्यकता के अनुसार संसाधन को बढ़ाना है, खराब ट्रांसफार्मर और केबिल को बदलने मे, नए ट्रांसफार्मर को लगाने मे , विद्युती करण पर रोक टोले मजरों में विद्युती करण कराने ,विद्युत सुधार का कार्य निपुड़ता से कराने के साथ-साथ ही क्षेत्र में निरंतर रूप से सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान कार्यपालन यंत्री सीधी श्री अजीत सिंह जी, सहायक यंत्री श्री एम के कोगे जी, सहायक यंत्री अमिलिया श्री सागर गुप्ता जी भी उपस्थित रहे ।





