न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
एमपी किसानो के लिए किसी दुर्भाग्य से कम नहीं,फिर किसानो को खाद की जगह मिली लाठिया!

संवाददाता~ सूरज कुमार
मध्य प्रदेश। एमपी के भिंड जिले मे खाद लेने गये किसानो को खाद की जगह पर उनको लाठिया मिली है यहाँ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने अचानक किसानो पर लाठिया बरसाना शुरु कर दिया और बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की है। उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिंड जिले मे किसान सहकारी समिति मे खाद लेने के लिए लाइन मे लगे हुए तभी ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने बिना किसी वजह के शांतिपूर्ण खड़े किसानो पर लाठीचार्ज कर दिया। मामला संज्ञान मे आते ही एसपी ने प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।





