न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
स्वास्थय संबन्धित सेवाओ हेतु प्रतिबद्ध है हमारी सरकार।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी के निर्देश से हाल ही में शुरू हुई है #पीएम_श्री_एयर_एंबुलेंस की सुविधा से प्रदेशवासियों के लिए नव जीवन प्रदायिनी साबित हो रही है।
सीधी लोकतंत्रात्मक राजनीतिक क्षेत्र के चुरहट विधानसभा के अंतर्गत रामपुर नैकिन क्षेत्र ग्राम अमिलई के निवासी श्री रामाधार तिवारी जी (76वर्ष) की गंभीर स्थिति को नज़र मे रखते हुए मैंने उपमुख्यमंत्री श्री Rajendra Shukla जी से चर्चा की उसके बाद एयर एम्बुलेंस
द्वारा रीवा से भोपाल ले जाया गया, अब उनका भोपाल में उपचार चल रहा है।
मैं आदरणीय रामाधार जी के तुरंत स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं एवं त्वरित सहायता हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी एवं उपमुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ।





