जीते जी लोगो का पिंडदान क्यों?
सड़क हादसों के विरुद्ध में अद्भुत प्रदर्शन, आज परसौना में हो रहा पिंडदान’
सिंगरौली। सिंगरौली जिले में आए दिन हो रही कोल परिवहन वाहनों और सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों पर सांसद, विधायक और मंत्रियों की चुप्पी के विरुद्ध कांग्रेस नेताओं के समूह में आज परसौना में अनोखा प्रदर्शन अंकित किया जा रहा है।
देखा जा रहा है की हर दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओ के कारण होने वाली मौतों पर सांसद, विधायक और मंत्रियों की चुप्पी के विरुद्ध कांग्रेस नेताओं के समूह में आज परसौना में अनोखा प्रदर्शन अंकित किया जा रहा है बताया जा रहा है की परसौना में आज दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सांसद, विधायक और मंत्रियों की प्रतीक संबंधीत झांकी सजाकर ‘पिंडदान’ किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य माननीयों को इस चीज से अवगत कराना और प्रशासन को ध्यान दिलाना है कि आम जनता हादसों से त्रस्त है लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हैं।





