नाना के साथ चॉकलेट लेने निकले मासूम बच्चे को तेज रफ्तार कार ने कुचलकर उतारा मौत के घाट।

सागर। जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के परसोरिया गांव में सोमवार शाम दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। महज़ ढाई साल का मासूम आयुश लोधी जो अपने नाना के साथ चॉकलेट लेने दुकान जा रहा था, तेज रफ्तार थार कार की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल बीएमसी ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं।
जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर जिले के गुड़वारा ग्राम निवासी आयुश लोधी (2.5 वर्ष) अपने ननिहाल परसोरिया आया हुआ था। सोमवार शाम लगभग 6:15 बजे वह अपने नाना विजय लोधी के साथ चॉकलेट लेने पैदल दुकान जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार थार गाड़ी (चालक अमन पिता बबलू जैन, निवासी परसोरिया) ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल आयुश को परिजन उपचार के लिए बीएमसी ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश मे जुट गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कर जांच मे जुट गई है।





