जिले में शर्मसार करने वाली तस्वीर, शव वाहन की जगह कूड़ा गाड़ी में हुई महिला की अंतिम यात्रा।

कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में प्रशासनिक लापरवाही की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में एक महिला के शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। मजबूर परिजनों ने नगर पालिका की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी में ही शव को रखकर अंतिम यात्रा पूरी करनी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भरवारी नगर पालिका परिषद के वार्ड-7 का है। यहां नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी शुभम मिश्रा की मां का आकस्मिक निधन हो गया। परिजनों ने नगर पालिका से शव वाहन की मांग की लेकिन बताया गया कि दोनों शव वाहन बाहर गए हुए हैं। इसके बाद नगर पालिका की ओर से शव ले जाने के लिए कूड़ा गाड़ी भेज दी गई। परिजन मजबूर होकर शव को उसी गाड़ी में रखकर संदीपन घाट स्थित श्मशान ले गए। इस दौरान किसी ने तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए। घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। हिंदू रक्षा समिति के जिला संयोजक वेद प्रकाश पांडे ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि “यह बेहद शर्मनाक और अमानवीय कृत्य है। नगर पालिका के अधिकारी संवेदनहीन हो गए हैं। महिला के शव को कूड़ा गाड़ी से भेजना घोर निंदनीय है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” वहीं, ADM वित्त एवं राजस्व शालिनी प्रभाकर ने कहा कि, “यह अत्यंत गलत है। इस पूरे मामले में ईओ से बात की जाएगी और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।”





