इंदौर की सड़क पर मौत का ट्रक: चीख-पुकार के बीच 2 ज़िंदगियाँ थमीं, कई घायल

इंदौर। सोमवार शाम एयरपोर्ट रोड पर कुछ ही पलों में अफरा-तफरी मच गई। भीड़भाड़ वाले शिक्षक नगर चौराहे पर एक बेकाबू ट्रक ने अचानक रफ्तार पकड़ते हुए राहगीरों को कुचल डाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए।
ट्रक के नीचे फंसी बाइक चिंगारियों से धधक उठी और कुछ ही देर में पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया। सड़क पर चीख-पुकार और भगदड़ का ऐसा मंजर था कि लोग सहम गए।
लोगो का कहना है कि ट्रक चालक शायद नशे में था। पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर ई-रिक्शा को रौंद डाला। उसमें सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के साथ ही घायलों को अस्पताल भेजा गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।





