सरकारी क्वार्टर बना मौत का कमरा: वर्दी की इज्जत बचाई, मगर रिश्ते की हिंसा से हार गईं महिला हेड कॉन्स्टेबल

सीधी। लेडी हेड कॉन्स्टेबल की बेरहमी से हत्या, पति फरार सीधी। जिले से पुलिस विभाग को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कमर्जी थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक सविता साकेत की उनके ही पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। महिला का शव मंगलवार सुबह उनके सरकारी क्वार्टर में खून से लथपथ हालत में मिला। घटना के बाद आरोपी पति वीरेंद्र साकेत मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात ड्यूटी से लौटने के बाद सविता साकेत घर पहुंचीं। इसी दौरान पति वीरेंद्र से खाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्से में आकर वीरेंद्र ने बेसबॉल बैट से लगातार वार कर सविता की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की बेटी आंचल साकेत ने पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि वह नशे का आदी है और आए दिन विवाद करता था। मंगलवार को सविता साकेत का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उक्त मौके पर डीआईजी हेमंत चौहान सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश तेज कर दी है। अलग-अलग टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





