न्यूजमध्य प्रदेश

कक्षा 12वीं का छात्र दलपत बना मिनी एंटरप्रेन्योर।

सिंगरौली। विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यावसायिक शिक्षा कारगर साबित हो रही है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र दलपत सिंह ने व्यावसायिक शिक्षा के तहत कृषि संबंधी गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया है।

व्यावसायिक शिक्षा का लाभ उठाकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र दलपत सिंह ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ स्वरोज़गार की राह पकड़ ली है। विद्यालय में प्रशिक्षण पाकर दलपत ने आम की कलम की कटिंग और मशरूम उत्पादन की विधियां सीखी हैं। अब वे घर पर नर्सरी तैयार कर दशहरी आम की कलमें बेच रहे हैं और साथ ही मशरूम उत्पादन का काम भी कर रहे हैं। दलपत ने अपने गाँव के चार युवाओं को भी यह तकनीक सिखाई है, जिससे उनके लिए रोजगार के नए दरवाज़े खुले हैं। छात्र का कहना है कि व्यावसायिक शिक्षा ने उन्हें न सिर्फ़ हुनरमंद बनाया, बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का हौसला भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button