15 दिन में लंबित प्रकरणों का करें निराकरण, सिंगरौली कलेक्टर का बैंकों को सख्त निर्देश।

सिंगरौली। सोलह सितम्बर 2025, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़े प्रकरण बैंकों में लंबित रहने से हितग्राही योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसे बेहद खेदजनक करार देते हुए कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने सभी बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगले 15 दिनों में लंबित प्रकरणों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभ सुनिश्चित किया जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित डीएलसीसी (जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति) की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण तैयार कर बैंकों में भेजें और समन्वय बनाकर शीघ्र निपटान सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बैंकर्स को आगाह किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लक्ष्य समय पर पूरे करना आवश्यक है, ताकि पात्र हितग्राही शासन की सुविधाओं से वंचित न रहें। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकर्स के साथ जल्द ही अगली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करनी होगी। बैठक में एलडीएम रंजीत कुमार, उद्योग प्रबंधक नीवन कुशवाहा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मिथिलेश कुमार इवने, सहायक संचालक उद्यानिकी एच.एल. निमोरिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




