न्यूज
जंगल में मौत का साया: भालू के हमले से सिंगरौली दहला।

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के खनुआ जंगल में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जंगली भालू ने ग्रामीणों पर कहर बरपा दिया। हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। परिजनों को राहत पहुंचाने के लिए वन विभाग ने 8-8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वहीं, भालू की तलाश में विशेष रेस्क्यू टीम लगातार जंगल खंगाल रही है। उक्त दर्दनाक घटना के बाद से गांवों में दहशत का माहौल है और लोग जंगल की ओर जाने से कतराने लगे हैं।





