हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में महिला कर्मचारी की मौत।

संवाददाता- सूरज कुमार
सिंगरौली। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मंदिर परिषद परिसर में बुधवार को हुई दर्दनाक घटना में 50 वर्षीय महिला कर्मचारी की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से कंपनी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मृतिका की भांजी अर्चना बियार
जानकारी के मुताबिक मझिगंवा निवासी बियार पत्नी स्व. जगलाल बियार मंदिर परिषद में सफाई का काम करती थीं। रोज की तरह काम के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ीं। गिरने से गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की पुष्टि उनकी भांजी व भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्चना बियार बरेनिया ने की। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता, बेटे को नौकरी और बहू को, इच्छा अनुसार, मृतका के स्थान पर कार्य देने का आश्वासन दिया है। उक्त हादसे ने कंपनी की कार्यस्थल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




