स्कूलों में सेवा पखवाड़ा बना उत्सव: निबंध, वाद-विवाद और सफाई अभियान में झलकी बच्चों की रचनात्मकता।

सिंगरौली। सेवा पखवाड़ा अभियान ने जिले के स्कूलों को उत्सव का माहौल दे दिया है। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने न सिर्फ अपनी कलम और शब्दों से विकसित भारत का खाका खींचा, बल्कि हाथों से झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
निबंध लेखन, वाद-विवाद और आशुभाषण जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास से हिस्सा लिया और “विकसित भारत कैसा हो” पर अपने विचार साझा किए। इन प्रतियोगिताओं ने जहां उनकी रचनात्मकता को निखारा, वहीं वक्तृत्व कौशल को भी मजबूत किया। वहीं, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली और परिसर की सफाई कर यह दिखाया कि सफाई एक दिन की रस्म नहीं, बल्कि आदत बननी चाहिए। कक्षाओं, मैदानों और शौचालयों की सफाई में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। इस पहल ने बच्चों के मन में यह विश्वास जगाया कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब देश का हर नागरिक शिक्षा और स्वच्छता दोनों को जीवन का हिस्सा बनाए।





