स्वच्छता और नवाचार की ओर एनसीएल का कदम: स्पेशल कैम्पेन 5.0 का आगाज़

सिंगरौली। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि विकास के साथ स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी उसकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। 15 सितम्बर से शुरू हुआ स्पेशल कैम्पेन 5.0 का प्रारंभिक चरण इस बार केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक मिशन का रूप ले चुका है। 30 सितम्बर तक चलने वाले इस चरण में एनसीएल मुख्यालय से लेकर परियोजनाओं और इकाइयों तक सफाई अभियान, पुराने रिकॉर्ड का डिजिटल प्रबंधन, स्क्रैप और ई-कचरे का निस्तारण तथा “वेस्ट टू वैल्थ” जैसे प्रयासों को गति दी जा रही है। 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इसका मुख्य कार्यान्वयन चरण चलेगा, जहां कार्यस्थलों को अधिक स्वच्छ, उपयोगी और पर्यावरण हितैषी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस पहल की खासियत यह है कि यह सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि “कचरे से संसाधन” बनाने की सोच को भी आगे बढ़ा रही है। यानी, जहां एक ओर कार्यस्थल व्यवस्थित होंगे वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के पुनः उपयोग को भी बल मिलेगा।





