न्यूजमध्य प्रदेश
कुएं ने निगल ली साधुओं की यात्रा,04 साधुओं की मौत।

छिंदवाड़ा। रात साढ़े नौ बजे का वक्त… बैतूल हाईवे पर दौड़ती बोलेरो अचानक डगमगाई और कुछ ही पलों में सड़क किनारे बने गहरे कुएं में समा गई। सात साधु थे गाड़ी में। उनमें से चार की जिंदगी वहीं थम गई, बाकी तीन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, टेमनी खुर्द गांव के पास बोलेरो का टायर अचानक फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सीधे कुएं में जा गिरा। हादसे के समय बोलेरो में कुल सात साधु सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ टीम और दो जेसीबी मशीन मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद वाहन को बाहर निकाला गया। चार साधुओं की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





