नींद में डूबा सफर मातम में बदला, बस पलटी– एक महिला की मौत, 20 से अधिक घायल।

शाजापुर। रविवार की सुबह जब यात्री गहरी नींद में थे, तभी एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। जामनगर से दतिया जा रही भदोरिया ट्रेवल्स की बस अचानक अनियंत्रित होकर NH-52 पर पनवाड़ी के पास खाई में पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।
जिले से बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। रविवार सुबह करीब 5 बजे सुनेरा थाना क्षेत्र के पनवाड़ी में नेशनल हाईवे 52 पर गुजरात के जामनगर से दतिया जा रही भदोरिया बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही सुनेरा टीआई भीम सिंह पटेल पुलिस बल और 108 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया।





