सरई में रेत माफियाओं का राज, पुलिस संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध कारोबार

सिंगरौली। सरई नगर परिषद क्षेत्र इन दिनों रेत माफियाओं का गढ़ बन चुका है। आरोप है कि पार्षद विकास कार्यों को छोड़कर अब बालू चोरी और अवैध बिक्री के धंधे में उतर गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सरई नगर परिषद क्षेत्र मे इन दिनों रेत माफियाओं का गढ़ बना हुआ है। आरोप है कि पार्षद विकास कार्यों को छोड़कर अब बालू चोरी और अवैध बिक्री के धंधे में उतर गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया की मिलीभगत के कारण यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस पर आरोप है कि वह माफियाओं से मोटी रकम लेकर आंखें मूंदे बैठी है। बीते कुछ सालों में रेत माफियाओं के कारण कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन थाना क्षेत्र में हालात जस के तस हैं। न केवल रेत, बल्कि अंग्रेजी शराब का धंधा भी यहां खुलेआम चल रहा है।


आज सामने आई तस्वीरे सरई कोनी की बताई जा रही है, जो इस अवैध कारोबार की पोल खोल रही है।





